राष्ट्रीय

जिंदा मछली लेकर लालू के घर पहुंचे राजद कार्यकर्ता

दस्तक टाइम्स/एजेंसी –
fish-laluपटना: बिहार चुनाव की 243 सीटों पर मतगणना आज सुबह शुरू हो चुकी है। मतगणना शुरू होते ही समस्तीपुर जिले से राजद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लालू यादव के घर पर पहुंचे हैं। राजद कार्यकर्ता अपने साथ जिंदा मछली लेकर आए थे। ऐसा कहा जाता है कि जिंदा मछली देखने से शुभ मुहूर्त होता है। चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के लिए लालू यादव के घर कार्रकत्र्ताओं का सुबह से ही जमावड़ा लगा है। कार्रकत्र्ता लगातार लालू यादव से मिल रहे हैं। वहीं अभी तक के आये रुझान में महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर चल रही है। कुल 195 सीटों पर आए रुझान में एनडीए 96, महागठबंधन 94 जबकि अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि इससे पहले लालू यादव महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button