जिंबाब्वे पहुंची टीम इंडिया, हुआ जोरदार स्वागत
हरारे। कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुआइ में आज भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे पहुंच गई। हरारे एयरपोर्ट पहुंचने के बाद टीम इंडिया का वहां जोरदार स्वागत हुआ। भारत और जिंबाब्वे के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। भारत को मेजबान टीम के खिलाफ 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेलने हैं। इस 15 सदस्यीय भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने यहां पहुंचकर ट्वीट किया, ‘हरारे जिंबाब्वे पहुंच चुके हैं। यहां वापस आकर अच्छा लगा, स्थानीय कलाकारों ने ड्रम बजाकर होटल में हमारा स्वागत किया।
भारतीय चयनकर्ताओं ने इस जिंबाब्वे दौरे पर युवा टीम इंडिया को भेजा है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए इस दौरे से बाहर रखा गया है। 34 वर्षीय हरभजन सिंह ने भारतीय वनडे टीम में वापसी की है और वो ही इस टीम के सबसे सीनियर सदस्य होंगे। इस टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है जो पहली बार इस जिम्मेदारी को निभाते नजर आएंगे।