टेक्नोलॉजी

जिओ गीगाफीबर का ट्रिपल प्ले प्लान किया गया स्पॉट, जानें मिलने वाले बेनिफिट्स

टेक डेस्क। पिछले साल अगस्त में जिओ गीगाफीबर की घोषणा के बाद से ही इस एफटीटीएच ब्रॉडबैंड सर्विस के व्यावसायिक लॉन्च से लेकर प्लान्स के बारे में कई तरह की लीक्स और रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। रिलायंस जिओ के ब्रॉडबैंड सेवा को चुनौती देने के लिए एयरटेल वी-फाईबर, बीएसएनएल, एक्ससिटेल, एसीटी फइबरनेट ने भी अपने प्लान्स में बदलाव किए हैं। जिओ गीगाफीबर की ट्रायल देश के चुनिंदा शहरो में की जा रही है, इसके व्यावसायिक तौर पर भी जल्द चालू किया जा सकता है। रिलायंस जिओ ने हाल ही में हठवाय और डीईएन नेटवर्क में भी इंवेस्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिओ गीगाफीबर के लिए कंपनी ट्रिपल प्ले प्लान की टेस्टिंग कर रही है। आइए, जानते हैं इसके बारे में जिओ गीगाफीबर की सेवा को फिलहाल कंपनी के कर्मचारी के साथ ही चुनिंदा ग्राहकों को ट्रायल के तौर पर दिया जा रहा है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, जिओ गीगाफीबर के इस ट्रिपल प्ले प्लान को फिलहाल कर्मचारियों के साथ टेस्ट किया जा रहा है। इस प्लान को कंपनी के एक कर्मचारी के जिओ गीगाफीबर अकाउंट में स्पॉट किया गया है। हालांकि, इस प्लान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button