जितनी कीमत का बैग है इस एक्ट्रेस का, इतने में घूम सकते हैं यूरोप, आईये जानते है इसकी कीमत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/Birkin-bag-breaks-all-records-and-becomes-the-most-expensive-bag-in-the-world.png)
मुंबई. बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण चाहे फिल्मों से कुछ दिन के लिए ब्रेक पर चल रही हैं. लेकिन लोगों की नज़र में आने के लिए उनका स्टाइल ही काफी है. आए दिन दीपिका अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर फैशन कॉलम में टॉप लिस्ट में नजर आती हैं. दीपिका हाल ही में अपने फेवरेट बैग में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. दीपिका का ये बैग शायद फेवरेट बैग है क्योंकि इसे कैरी किए हुए वे कई बार नजर आ चुकी हैं. इस लग्जरी बैग की कीमत भी दीपिका के फैन्स को चौंका सकती है. इस बैग की कीमत है 2,90,764.78 यानि 2.9 लाख रुपये.
इतने रुपये दस बैग की कीमत में 10 दिन तक यूरोप में आसानी से घूमा जा सकता है. जिसमें 3 स्टार होटल में रुकने से लेकर यूरोप की तीन से चार बड़े शहरों को कवर करना और दोस्तों के लिए शानदार गिफ्ट्स भी खरीदे जा सकते हैं. और शायद इन सब पर खर्च करने के बाद भी कुछ हजारों रुपये आपके पास बच जाएं.