मनोरंजन
जितेंद्र से प्यार करना श्रीदेवी को पड़ा था महंगा, छोड़ दिया था साथ

बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन मानते हैं। जितेंद्र अपनी फिल्मों के अलावा अफेयर को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। खबरों की मानें तो जितेंद्र के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी के साथ भी रह चुकी है। आज हम आपको बताते हैं श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर के बारे में।
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से ही श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों में पहचान मिली थी। कहा जाता है कि इस फिल्म के निर्देशक के.राघवेंद्र राव से जीतेंद्र ने ही श्रीदेवी को फिल्म में कास्ट करने की बात कही थी। वहीं दूसरी तरफ जब श्रीदेवी को जितेंद्र के साथ ‘हिम्मतवाला’ के लिए साइन किया गया तो वह इस बात से बेहद खुश हुईं क्योंकि बॉलीवुड में आने से पहले से ही श्रीदेवी जितेंद्र की बड़ी फैन थीं।

‘हिम्मतवाला’ जबरदस्त हिट रही और ये जोड़ी बॉलीवुड की हॉट केक बन गयी। जल्द ही दोनों के रोमांस के चर्चे भी आम हो गए। जितेंद्र को लेकर श्रीदेवी ने अपनी चाहत का इजहार किया तो बात जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर तक पहुंच गई। शोभा को इस बात की भी खबर थी कि जितेन्द्र के कहने पर ही श्रीदेवी को उनके साथ कास्ट किया जाता है।
इसके बाद शोभा का धैर्य जबाव दे गया और दोनों के बीच काफी तनाव बढ़ गया। इस तनाव को दूर करने को लेकर जब जितेंद्र ने श्रीदेवी को अपने घर बुलाकर अपनी पत्नी से मिलवाया, तो शोभा कपूर और बेटी एकता कपूर ने उनकी ऐसी खातिरदारी की जिसे श्रीदेवी सालों बाद भी नहीं भुला पाई और यही मुलाकात जितेन्द्र और श्रीदेवी के रिश्ते में खटास की वजह बन गई।
श्रीदेवी ने खुद स्वीकार किया था कि बॉलीवुड में कामयाबी के लिए वो जीतेंद्र की शुक्रगुजार हैं। श्रीदेवी के मुताबिक जीतेंद्र उनके ड्रीम स्टार थे और उनके साथ उनका एक खास किस्म का रिश्ता रहा, पर स्टारडम मिलने के बाद श्रीदेवी जीतेंद्र से दूर होती गईं।