ब्रेकिंगराष्ट्रीय

जिनको कांग्रेस पसंद है, उन्हें ईश्वर राहुल गांधी जैसा बेटा दे : अनुपम खेर

मुम्बई : अभिनेता और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अनुपम खेर एक बार फिर खबरों में हैं। दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट किया जिससे वो सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो गए। अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर राहुल पर जोरदार हमला बोला। अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा कि चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा। इस मैसेज को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि कृपया इस फॉर्वड मैसेज को अन्यथा न लें। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं। धन्यवाद। अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे। एक ने लिखा बहुत समय लिया आपने आने में और आए तो भी भक्ति करने। एक यूजर ने कहा- सर, इस पर एक पुराना पर बहुत शानदार गीत याद आ रहा, समझने वाले समझ गए हैं, न समझे वो अनाड़ी हैं। ट्वीट अनुपम खेर ने किया, लेकिन यूजर्स ने उनके बेटे को भी निशाना बनाया। एक ने लिखा कि राहुल और मोदी जी तो छोड़िए भगवान किसी को सिंकदर खेर (अनुपम खेर का बेटा सिकंदर) जैसा बेटा न दें। एक यूजर ने तो उन पर मौजूदा सरकार की तरफदारी का भी आरोप लगाया।

गौरतलब है कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ बीजेपी से सांसद हैं। व्यस्तता के कारण अनुपम खेर ने एफटीआईआई के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। उस वक्त अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था कि एफटीआईआई का अध्यक्ष रहते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह मेरे लिए सम्मान का बात थी, लेकिन अपने इंटरनेशनल असाइंमेंट के चलते मैं इस संस्थान को अपना समय नहीं दे पाऊंगा, इसलिए मैंने इस पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने अनुपम खेर को पिछले साल अक्टूबर में एफटीआईआई के चेयरमैन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था।

Related Articles

Back to top button