अन्तर्राष्ट्रीय

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने साली के जन्मदिन पर उड़ाए 40 लाख

हरारे, एएफपी। गरीबी से जूझ रहे जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने अपनी साली जूनियर गम्बोचुमा के जन्मदिन पर 60 हजार डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) उड़ा दिए। उन्होंने यह फिजूलखर्ची ऐसे समय की जब उनका देश नकदी की भारी किल्लत से जूझ रहा है।जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे ने साली के जन्मदिन पर उड़ाए 40 लाखस्थानीय मीडिया के अनुसार, 93 वर्षीय मुगाबे और उनकी पत्नी ग्रेस ने गम्बोचुमा को उपहार के रूप में यह धनराशि दी। जबकि उनके बच्चों ने भी जन्मदिन पर उन्हें 10 हजार डॉलर (करीब साढ़े छह लाख रुपये) दिए। गम्बोचुमा को यह उपहार देश के प्रथम परिवार के बच्चों की परवरिश में अहम भूमिका के लिए दिया गया। पूर्वोत्तर हरारे के शामवा में मुगाबे के फार्महाउस में रविवार को ग्रेस का 52वां और उनकी बड़ी बहन गम्बोचुमा का 60वां जन्मदिन मनाया गया।

गौरतलब है कि पिछले एक दशक से जिम्बाब्वे की अर्थव्यवस्था बहुत खराब है। कई बैंकों को नकदी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को एटीएम से एक दिन में 20 डॉलर से अधिक की निकासी की इजाजत नहीं है। इसके लिए भी उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button