स्पोर्ट्स

जिम्बाब्वे दौरे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इ‍ंडिया

ind-zim_21_21_05_2016एजेंसी/ नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के संक्षिप्त दौरे पर जाना है। इस दौरे में 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेले जाने है। बीसीसीआई इस दौरे के लिए प्रमुख खिलाड़‍ियों को आराम देगा और इसके मद्देनजर युवा खिलाड़‍ियों को दौरे पर मौका मिलने का अनुमान है।

अजिंक्य रहाणे को वन-डे टीम और सुरेश रैना को ट्‍वेंटी-20 टीम की कमान सौंपे जाने का अनुमान है। 11 से 15 जून तक वन-डे सीरीज और 18 से 22 जून तक टी-20 सीरीज खेली जाएगी। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों को मौका मिलने का अनुमान है। इसके चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन को आराम दिया जाएगा। इसी तरह महेंद्र सिंह धोनी के भी इस दौरे पर खेलने की उम्मीद नहीं है। आगामी सत्र में भारत को 13 टेस्ट मैच खेलने है, इसके चलते चयनकर्ता स्टार क्रिकेटर्स को इस सीरीज पर आराम देंगे।

रहाणे ने पिछले साल जिम्बाब्वे में शानदार तरीके से टीम की कमान संभाली थी और इस बार भी उन्हें कमान सौंपी जाएगी। रैना आईपीएल में गुजरात लॉयंस का नेतृत्व शानदार तरीके से कर रहे है जिसके चलते टी-20 में वे नेतृत्व संभालेंगे।

बीसीसीआई द्वारा इस दौरे पर मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, उन्मुक्त चंद और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटर्स को मौका देने का अनुमान है। मोहम्मद शमी द्वारा टीम में वापसी की प्रबल संभावना है।

वन-डे टीम (संभावित) : अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मनीष पांडे, अंबाती रायुड़, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, हार्दिक पांड्‍या, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कृणाल पांड्‍या, युवराज सिंह, संदीप शर्मा।

टी-20 टीम (संभावित) : सुरेश रैना (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, उन्मुक्त चंद, युवराज सिंह, अंबाती रायुडू, नमन ओझा, हार्दिक पांड्‍या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, इरफान पंठान, मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

 
 

 

Related Articles

Back to top button