व्यापार
जियोनी ने लांच किया एलिफ एस-7
नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने शनिवार को भारत में स्मार्टफोन एलिफ एस-7 लांच किया, जिसकी कीमत 24 हजार 999 रुपये होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम लू ने बताया कि 5.5 मिलीमीटर मोटाई वाले दुनिया के इस सबसे पतले स्मार्टफोन को हाल ही में बार्सिलोना के वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस फोन के दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास3 लगाया गया है। एण्ड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप आधारित ऐमिगो 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम समर्थित इस फोन में 1.7 गीगा हट्र्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर, दो जीबी रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगा पिक्सल रियर कैमरा, आठ मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। उन्होंने बताया कि डुअल सिम वाले इस फोन में 2700 एमएएच की बैटरी और फ्री-स्केल जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।