जियो इंडिया के बाद अब एयरटेल ने भी शुरू की यह सबसे खास टेक्नोलॉजी
नई दिल्ली। देश की जानी मानी टेलिकॉम कम्पनी जिओ इंडिया को भारत में और कंपनिया अच्छी टक्कर देने के मुड़ नजर आ रही है, जीतो इंडिया भारत में 4G VoLTE सेवा करने वाला पहला नेटवर्क था, लेकिन अब इसकों टक्कर देते हुए, एयरटेल ने भी अपनी 4G VoLTE सेवा शुरू कर दी है।
अभी-अभी: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को दिया बड़ा निर्देश
रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की अब दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मुंबई में अपनी 4G VoLTE सेवा शुरू की है, बताया जाता है की VoLTE नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने के लिए इन्टरनेट डेटा आवश्कता होती है, लेकिन एयरटेल द्वारा बताया गया है की कम्पनी अपने उपभोक्ताओ से VoLTE के लिए कोई अतिरिक्त डेटा शुल्क नहीं लेगी और कॉल का चार्ज मौजूदा प्लान और पैक फायदों के अनुसार ही देना होगा।
एयरटेल कम्पनी द्वारा बताया गया है की 4G सिम का उपयोग कर रहे उसके मौजूदा ग्राहकों को इस सेवा के लिए कोई सिम नही बदलनी पड़ेगी, कम्पनी ने बताया की ग्राहकों को यह सेवा देने के लिए कम्पनी SMS के जरिए वेबलिंक भेजेगी जिससें ग्राहक सॉफ्टवेयर अपडेट कर के सेवा का लाभ ले पाएगे, साथ ही कम्पनी का कहना है की जहां 4G VoLTE सेवा उपलब्ध नहीं है वहां वह 2G और 3G नेटवर्क की मदद लेकर यह सुविधा दी जाएगी ।