
रिलायंस जियो ने एक बार फिर से बड़ा दांव खेला है। अभी तक जियो समेत कई टेलीकॉम कंपनियां नए स्मार्टफोन के साथ कैशबैक ऑफर दे रही हैं और साथ में कुछ फ्री डाटा भी दे रही हैं, लेकिन रिलायंस जियो ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पुराने फोन के साथ भी 2,200 रुपये का कैशबैक देने का ऐलान किया है तो आइए जानते हैं जियो के इस ऑफर के बारे में विस्तार से कि पुराने फोन के साथ कैशबैक कैसे मिलेगा।
सबसे पहले आपको बता दें कि जियो ने ई-कॉमर्स साइट क्विकर के साथ साझेदारी की है। क्विकर और जियो की इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन (सेकेंड हैंड) पर कैशबैक ऑफर मिलेगा।

यदि आप क्विकर से कोई रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदते हैं तो जियो आपको 2,200 रुपये का कैशबैक देगा, हालांकि यह ऑफर सिर्फ 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन के साथ ही मिलेगा।
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन के साथ जियो के 2,200 रुपये का कैशबैक पाने के लिए आपको 198 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। इस ऑफर के लिए क्विकर पर एक नया पेज भी बना है जिसका नाम जियो ऑफर क्विकर बाजार है।
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन के साथ जियो के 2,200 रुपये का कैशबैक पाने के लिए आपको 198 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। इस ऑफर के लिए क्विकर पर एक नया पेज भी बना है जिसका नाम जियो ऑफर क्विकर बाजार है।
जियो का यह कैशबैक आपको रिचार्ज कूपन के रूप में मिलेगा जो कि आपके माय जियो ऐप में आएगा। इन कूपन का इस्तेमाल आप रिचार्ज के दौरान कर सकेंगे। अगली स्लाइड में जानें किन कंपनियों के पुराने फोन पर मिलेगा यह ऑफर।
यदि आप क्विकर से वीवो, मोटोरोला, ऐप्पल, नोकिया, कूलपैड जैसी कंपनियों के रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जियो और क्विकर के इस ऑफर की शुरुआत 29 नवंबर से हो चुकी है लेकिन हमने चेक किया तो अभी क्विकर की साइट में कोई दिक्कत आ रही है जिस कारण ऑफर वाला पेज नहीं खुल पा रहा है।