जीवनशैली
जियो फोन में व्हाट्सप डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका, ग्राहकों को मिली खुशखबरी !!

कम्पनी के अनुसार जियो फोन वाले यूजर्स 15 अगस्त से व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन अभी तक कई यूजर्स को व्हाट्सप का नहीं मिला उनको मिलने में अभी कुछ 3 से 4 हफ्ते का समय लग सकता हैं।

* जियो फोन में KaiOS स्टोर खोलकर व्हाट्सएप सर्च करे फिर व्हाट्सप मिलने पर इसे डाउनलोड करे फिर डाउन-लोडिंग के बाद व्हाट्सप ओपन करे इसमें सबसे पहले नाम एंटर करे उसके बाद अपने नंबर डाले जब OTP आये तो वहा सेलेक्ट करे।
* जियो कम्पनी इसके अलावा जल्द ही मार्केट में गीगाफाइबर हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं लाएगी जिसमे ग्राहको को 1 GB प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड मुहैया कराई जाएगी।