व्यापार
जियो से लगे झटके से नहीं उबर पाया टाटा 600 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/Tata-Group-s-telecom-company-Tata-Teliservis-removed-600-employees-from-job.jpg)
टाटा समूह की टेलिकॉम कंपनी टाटा टेलिसर्विस ने अपने 600 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद से टेलिकॉम मार्केट में मची उथल-पुथल के दौर में कंपनी ने यह कदम उठाया है। जिन कर्मचारियों को कंपनी ने निकाला है उनमें से ज्यादातर लोग सेल्स और इससे जुड़े विभागों में काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक टाटा ने इन सभी कर्मचारियों को जितने साल काम किया है, उसके एवज में उतने महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: #JIO ने एक बार फिर खोला नये ऑफर का पिटारा, सबकुछ मिलेगा फ्री
![जियो से लगे झटके से नहीं उबर पाया टाटा 600 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/Tata-Group-s-telecom-company-Tata-Teliservis-removed-600-employees-from-job.jpg)
ये भी पढ़ें: खादी की किस्मत खुली, 50 हजार करोड़ के बिके उत्पाद
4.6 लाख करोड़ पहुंची मार्केट की देनदारी
टेलिकॉम मार्केट में इस वक्त 4.6 लाख करोड़ रुपये की देनदारी है और जियो के बाद से कंपनियों के प्रॉफिट पर काफी असर पड़ा है। टाटा अभी जीएसएस, सीडीएमए और 3जी नेटवर्क पर इंडिकॉम और डोकोमो के साथ मिलकर के देश के 19 सर्किलों में अपनी सेवाएं दे रहा है। ट्राई के डाटा के अनुसार, 28 फरवरी तक टाटा टेलिसर्विस के पास 5.12 करोड़ ग्राहक थे।