जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं से मरीज बेहाल
गोरखपुर: सरकारी अस्पतालों में मरीजो को बेहतर सुविधाएं मिल सके इस लिए सरकार भले ही करोडो करोड़ खर्च करती हो लेकिन इन सबके बीच गोरखपुर का जिला अस्पताल बदहाली का शिकार है।हाल ये है कि इस तपती गर्मी में भी अस्पताल के इमरजेंसी में जहाँ बर्न वार्ड में लगे ऐसी खरांब है वहीँ विभिन्न वार्डो के अधिकतर पंखे भी बंद है इतना ही नहीं स्ट्रेक्चर के अभाव में मरीज के तीमारदार अपने मरीजो को गोद में ले जाने को मजबूर है। ये नजारा है गोरखपुर के नेता जी सुभाष चंद्र बोष जिला अस्पताल का।जहां इन दिनों मरीजो की संख्या भले ही दिखाई दे रही है लेकिन अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है।हाल ये है कि बर्न के मरीजो को जहाँ जलन से बचने के लिए ठन्डे की जरुरत होती है वही यहाँ बर्न बार्ड में लगे4 में से 3 ऐसी खरांब है अब मरीज गर्मी में बिलबिला रहे है। वहीँ अन्य वार्डो का भी बुरा हाल है वार्डो में लगे अधिकतर पंखे खरांब है मरीज के तीमारदार या तो हाथ के पंखे का सहारा ले रहे है ।इतना ही नहीं स्ट्रेक्चर के अभाव में तीमारदारअपने मरीजो को हाथो में ले जाने को मजबूर है। वहीँ पूरे मामले पर एसआईसी भी मानते है कि कुछ कमियां है जिन्हें सीघ्र दूर कर लिया जाएगा। फिलहाल एक तरफ जहाँ आसमान से आग बरस रही है और गर्मी से आम जनमानस बेहाल है ऐसे में बर्न वार्ड में भर्ती मरीजो का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है