उत्तर प्रदेश

जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने ली शपथ

acr300-5697f91f2014014hprph04_1059675नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ बृहस्पतिवार को दिलाई गई। इस दौरान एक जिला पंचायत सदस्य अनुपस्थित रहा।

डीएम ने अध्यक्ष को शपथ दिलाई और अध्यक्ष ने 17 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

जिला पंचायत कार्यालय पर सुबह करीब 11 बजे डीएम अनिल ढींगरा, सीडीओ कुनाल सिल्कू और एडीएम हरीश चंद्र कार्यक्रम में पहुंचे। ठीक 11:04 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी लता खटीक को डीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र मावी, आर्य खटीक, कृष्णकांत हूण, सुनीता यादव, रुचि यादव, आबिदा बेगम, कमलेश, नवीन शर्मा, शशि कसाना, अफसार आलम, हरेंद्र चौधरी, प्रियम, अनीता, अमृता, अकलीमा, जीतपाल गुर्जर, उमेश को जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी लता खटीक ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पंचायत सदस्य कामिल खां की गैर मौजूदगी चर्चाओं का विषय बनी रही। कामिल खां का कहना है कि उनकी पत्नी बीमार हैं, दिल्ली में इलाज चल रहा है। इस कारण वह नहीं आ सके हैं।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री राकेश यादव, राज्यमंत्री भूषण शरण त्यागी, सपा के प्रदेश सचिव सतपाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर,जिला महासचिव नरेंद्र शिशोदिया, साजिद चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध नागर, शुभम गुप्ता, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, तेजपाल सिंह, कुंवरपाल यादव, कृष्णवीर सिंह गब्बर, दिनेश यादव, पंड़ित राजेश शर्मा, संजय यादव, इकबाल कुरैशी, श्यामसुन्दर भुर्जी, अनुज गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button