ज्ञान भंडार

जिले में परफॉर्मेंस नहीं दे रहे थे ये IAS, सीएम ने लिया ये फैसला

shivraj-singh-chouhan_147भोपाल.परफार्मेंस नहीं देने वाले श्योपुर और अलीराजपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हटा दिया है। दोनों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान तमाम योजनाओं में पीछे रहने वाले पांच जिलों में श्योपुर और अालीराजपुर के नाम ज्यादातर में थे।
  
कुपोषण के मामले में भी श्योपुर चर्चाओं में रहा है। इसके अलावा कई योजनाओं में इन जिलों ने अच्छी परफार्मेंस नहीं दी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अंटोनी डिसा और नए मुख्य सचिव बीपी सिंह के साथ बैठक की।इसमें मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव भी रहे।
 
इस बैठक में सभी विषयों पर बात हुई तो कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस की भी चर्चा होने लगी। जैसे ही बैठक खत्म हुई दोनों कलेक्टरों को हटाने के आदेश जारी हो गए। शनिवार को अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले होने का अनुमान है। श्योपुर कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी और अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा को हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव और उपसचिव पदस्थ किया गया है। सोलंकी की जगह होशंगाबाद जिला पंचायत के सीईओ अभिजीत अग्रवाल को कलेक्टर बनाया गया है। हरदा के अपर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को अलीराजपुर कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। श्योपुर को लेकर मुख्यमंत्री नाराज भी थे क्योंकि इस इलाके में कुपोषण के कई मामले सामने आए।
 
डिसा ने किया बीपी सिंह को गाइड
मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने बीपी सिंह को अपनी प्राथमिकताएं बताईं। डिसा ने भी नए मुख्य सचिव को गाइड करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, जिन्हें अच्छे से कैसे आयोजित किया जा सकता है। मसलन मुख्यमंत्री के 11 साल होने वाले है, इसे लेकर पूरे एक माह कार्यक्रम होने हैं। इसी तरह दिसंबर में नगरोदय का आयोजन होना है। मप्र का स्थापना दिवस भी है। गुड गवर्नेंस, ईज ऑफ डूइंग, जीआईएस के निवेश प्रस्ताव समेत कई मामले में हैं जिन पर काम करना है।
 
सेवाएं लौटाईं
ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारी व शाजापुर जिला पंचायत के सीईओ सुदेश मालवीय पर भी शुक्रवार को गाज गिर गई। राज्य शासन ने सीईओ पद से हटाते हुए उनकी सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सौंप दी।
 
परफॉर्मेंस नहीं देने पर 3 एसपी भी हटे
राज्य शासन ने अलीराजपुर, राजगढ़ और डिंडौरी के पुलिस अधीक्षकों भी हटा दिया है। इसमें भी वजह, परफॉर्मेंस नहीं देना बताया जा रहा है। कुल छह आईपीएस अधिकारियों के शुक्रवार को तबादले हुए हैं। राजगढ़ के एसपी आरए चौबे को एएसपी पीएचक्यू, सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना हिमानी खन्ना को एसपी राजगढ़, डिंडौरी के एसपी एमएल छारी को सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर, अलीराजपुर एसपी कुमार सौरभ को सेनानी 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर, सेनानी 26वीं वाहिनी विसबल गुना सिमाला प्रसाद को एसपी डिंडौरी और सेनानी 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर कार्तिकेयन को एसपी अलीराजपुर बनाया गया है।
 
 
चीफ जस्टिस से मिले डिसा
सिंह रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में नियुक्ति की कवायद के मद्देनजर मुख्य सचिव डिसा और ओएसडी बीपी सिंह ने शुक्रवार को सीजे से मुलाकात की। चीफ जस्टिस नियुक्ति कमेटी के अध्यक्ष हैं।

Related Articles

Back to top button