![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/acr468-5654b8e93e31awomen.jpg)
उत्तर प्रदेशलखनऊ
जिस्म के सौदागरों से बचने के लिए ट्रेन से कूदी लड़की
![acr468-5654b8e93e31awomen](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/acr468-5654b8e93e31awomen-300x224.jpg)
कानपुर सेंट्रल जीआरपी प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि किशोरी से पूछताछ की जा रही है। परिजनों को बुलाया गया है।
गुरुवार सुबह झींझक रेलवे स्टेशन पर एक किशोरी स्टेशन मास्टर के कार्यालय में बदहवास हालत में पहुंची। बताया कि सुबह आठ बजे थाना डेरापुर के दलेलपुर निवासी ओमप्रकाश उसे अपने साथ जबरन दिल्ली ले जाना चाहता था।
सुबह नौ बजे जैसे ही कानपुर की ओर जाने वाली टूंडला पैसेंजर झींझक स्टेशन पर पहुंची, ओमप्रकाश ने उसे ट्रेन में बैठा लिया। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी तो दो मिनट बाद किशोरी ट्रेन से कूद गई और सीधे स्टेशन मास्टर पर कार्यालय जा पहुंची।
किशोरी ने बताया कि फतेहपुर में अपनी सौतेली मां के अत्याचारों से त्रस्त होकर घर छोड़कर कानपुर चली आई थी। वहां पर उसकी मुलाकात ओमप्रकाश से हुई थी। वह सहारा देने के नाम पर बहला फुसलाकर उसे दलेलपुर ले आया और रेप की कोशिश की।
विरोध किया तो ओमप्रकाश बेचने की बात कहकर दिल्ली ले जाने लगा। उसने बताया कि ओमप्रकाश के साथ एक महिला समेत तीन लोग थे।