मनोरंजन
जिस डायरेक्टर ने ऐश्वर्या राय को बनाया सुपरस्टार, उसी की फिल्म करने से किया मना

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में फिल्म ‘फन्ने खां’ में पॉप सिंगर बेबी सिंह के किरदार में नजर आई थीं हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं पाई। ऐसे में जाहिर है ऐश्वर्या को भी इस फिल्म का कोई खास फायदा नहीं मिल पाया।
हाल ही में ऐश्वर्या राय उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ साइन की। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय एक बार फिर अभिषेक बच्चन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। अब खबर है कि अनुराग कश्यप की इस फिल्म के लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली को भी दरकिनार कर दिया है।

डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक ऐश्वर्या राय ने संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म को ठुकरा दिया है। दरअसल, भंसाली ऐश्वर्या से जिस डेट की मांग कर रहे थे वो उन्होंने पहले से ही अनुराग कश्यप को दे रखे हैं। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी करीब 8 साल बाद एक बार फिर से बड़े परदे पर दिखाई देगी।
अब देखना होगा कि कहीं ऐश्वर्या का ये फैसला उनके करियर पर भारी ना पड़ जाए। संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसने ऐश्वर्या के करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।