जीएसटी का विरोध : कपड़ा व्यापारियों ने खोला मोर्चा, तीन दिवसीय बंदी शुरू
वाराणसी । बनारस वस्त्र उद्वोग के आहवान पर वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी) के विरोध में काम काज ठप कर कपड़ा कारोबारियों, बुनकरों का तीन दिवसीय बंदी मंगलवार से शुरू हो गया। जरी व्यापार मंडल एवं काशी कलाबत्तू कुटीर उद्योग मंडल से जुड़े व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख बनारसी साड़ी डीलर एसोसियेशन और बनारसी वस्त्र उद्वोग के बैनर तले व्यापारी नेता जगदीश दास शाह, हाजी ओबैदुररहमान, राजन बहल के अगुवाई में चौक क्षेत्र में जुलुस निकाल जीएसटी के खिलाफ नारेबाजी की। बंदी का असर लक्खी चौतरा, चौक, गोलघर, बांसफाटक में देखा गया लेकिन कई जगह साड़ी की गद्दी खुली भी देखी गयी। उधर दालमंडी और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में ईद के चलते दुकाने और साड़ी की गद्दी बंद रही। बंदी के समर्थन में सिल्क ट्रेड एसोसियेशन से जुड़े कारोबारी भी रहे। व्यापारी नेता राजन बहल ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार कपड़े पर कर लगाने के विरोध में यह निर्णय लिया गया है। बताया कि रेशम व्यापारी भी अपनी दुकानें बंद रख हड़ताल में शामिल है। कलाबत्तू कुटीर उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल ने बंदी को सफल होने का दावा कर कहा कि 29 जून तक जीएसटी के विरोध में सभी व्यापारी अपनी दुकानें व कारखाने बंद रखेंगे।