उत्तर प्रदेश
जीएसटी को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले व्यापारी
लखनऊ: 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने जा रहा है जिसको लेकर योगी सरकार ने कैबिनेट में यूपी में जीएसटी लागू होने को मंजूरी दे दी है। वहीँ जीएसटी के लागू होने से पहले प्रदेश भर के व्यापारी काफी नाराज है। जिसके चलते वे दुकान बंद कर जीएसटी का विरोध जता रहे है। बुधवार को व्यापारियों के एक दल ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम ने जीएसटी से व्यापारियों पर भार ना पड़ने का आश्वासन दिया। आपको बता दें, कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो जाने से घरेलु इलेक्ट्राॅनिक समान मंहगें हो जायेंगे जिससे जनता के साथ साथ व्यपारियों पर भी अतिरिक्त भार पड़ेगा।