फीचर्डराष्ट्रीय

जीएसटी बिल के लिए झुके प्रधानमंत्री मोदी!

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_11image_14_32_048044054narendra-modi-re1-llनई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजसभा में जीएसटी बिल के लिए झुकते हुए नजर आए। दरअसल, राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खुद ही विपक्षी नेताओं के पास जाकर उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की और उनसे हालचाल पूछा एवं बातचीत की। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज मोदी राज्यसभा में आए सदन में प्रवेश करते ही विपक्षी सदस्यों की सीटों के पास गए। सबसे पहले वह बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती से मिले और उनसे थोडी देर तक बातचीत की फिर वह और बसपा के अन्य नेता और रणनीतिकार सतीश चंद्र मिश्रा से भी हाथ मिलाया। इसके बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सीट के पास गए और उनसे गर्म जोशी से हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत की। मोदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के पास उनकी सीट पर भी गए। यही उन्होंने कांग्रेस के ही हनुमंत राव के अभिवादन का भी उत्तर दिया। अपनी सीट की ओर लौटते हुए प्रधानमंत्री ने जनता दल युनाईटेड के अध्यक्ष शरद यादव से हाथ मिलाया और काफी देर तक हाथों में हाथ लेकर खडे रहे। इससे पहले राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली भी काफी देर तक विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करते रहे।

Related Articles

Back to top button