व्यापार

जीएसटी में कमी के बाद भी अगले महीने से फिर मंहगी हो जाएगी टीवी

अगले महीने से 32 इंच से बड़े साइज का टीवी खरीदना महंगा होने जा रहा है, क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनियां जहां एक तरफ 27 इंच तक के टीवी के दाम 8 फीसदी तक घटाने की प्रक्रिया में हैं, वहीं बड़े टीवी के दाम बढ़ाने की तैयारी है। 

रुपये में 8 फीसदी की गिरावट

रुपया इस साल करीब 8 फीसदी गिर चुका है। इससे टीवी पैनल का आयात महंगा हो गया है। हायर अपने टीवी के दाम में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके अलावा पैनासॉनिक भी जल्द ही अपनी टीवी की कीमत बढ़ा सकता है। 

इस वजह से बढ़ेगी कीमतें

डॉलर के मजबूत होने से 30 से 40 इंच वाले टीवी पैनलों की अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़ी है। कंपनियों का कहना है कि अगले महीने 32 इंच से ज्यादा साइज के टीवी महंगे हो सकते हैं।  सोनी इंडिया के सेल्स प्रमुख सतीश पद्मनाभन ने भी कहा कि रुपए की घटती कीमत चिंता का विषय बना हुआ है। 

बजट में टीवी पैनल पर आयात शुल्क दोगुना किया गया था 

1 फरवरी को पेश बजट में एलसीडी और एलईडी टीवी पैनल के आयात पर शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया था। हालांकि भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए मार्च में पैनल बनाने में इस्तेमाल होने वाले ओपन सेल पर ड्यूटी 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई थी। 

Related Articles

Back to top button