दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली : बिहार चुनाव की मतगणना जारी है। जैसे-जैसे मतपेटियां खुल रही हैं, नेताओं के जुबानी तीर भी तेज हो रहे हैं। इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उन्हें ऑफर मिलता है तो वह मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।
मांझी ने कहा, ‘मेरी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन अगर परिस्थितियां ऐसी बनीं और मुझे ऑफर मिला तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। मुख्यमंत्री बनूंगा।’ इसके पहले मांझी ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में कहा था कि बिहार में सरकार बने या न बने वह एनडीए के साथ ही रहेंगे।