स्पोर्ट्स

जीतू और हीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल जीता कांस्य

नयी दिल्ली : भारतीय निशानेबाजों जीतू राय और हीना सिद्धू ने जापान के वाको सिटी में चल रही 10वीं एशियाई चैंपियनिशप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीते। जीतू ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतने के अलावा शाहजार रिज्वी और ओंकार सिंह के साथ मिलकर स्पर्धा का टीम स्वर्ण पदक भी जीता। हीना ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतने के अलावा श्री निवेथा परमनाथन और हरवीन सराओ के साथ मिलकर टीम रजत पदक जीता। इसके अलावा अनमोल जैन ने भी भारत के लिए पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता। अनमोल ने गौरव राणा और अभिषेक आर्य के साथ मिलकर टीम रजत पदक जीता।

पहले दो दिन में 11 पदक जीतने वाले भारत के नाम तीसरे दिन के बाद चार स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक हो गए हैं। पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में रिज्वी क्वालीफिकेशन में 583 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। जीतू क्वालीफाइंग में 577 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे और रिज्वी के साथ आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। ओंकार 575 अंक के साथ 10वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने से चूक गए लेकिन जीतू और रिज्वी के साथ मिलकर उन्होंने टीम को कुल 1735 अंक के साथ स्वर्ण पदक दिलाया। चीन 1729 अंक के साथ दूसरे जबकि वियतनाम 1728 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। फाइनल में जीतू ने रिज्वी को पछाड़कर कांस्य पदक जीता। 18वें शॉट तक रिज्वी जीतू से एक अंक से भी अधिक आगे थे लेकिन जीतू ने 19वें और 20वें शाट में क्रमश: 10.9 और 10.6 के साथ रिज्वी को पछाड़ दिया। रिज्वी इस समय जीतू से 0 .3 अंक पीछे 199 .6 अंक के साथ चौथे स्थान पर थे। चीन के झेंगयांग ही ने विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए 241 .8 अंक के साथ स्वर्ण जबकि उनके हमवतन वेई यांग ने 241.1 अंक के साथ रजत पदक जीता।

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में हीना फाइनल में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज रही। उन्होंने 380 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल में प्रवेश किया। श्री निवेथा 377 अंक के साथ 11वें और हरवीन 375 अंक के साथ 15वें स्थान पर रही। भारतीय तिकड़ी ने कुल 1132 अंक के साथ रजत पदक जीता। चीन ने 1137 अंक के साथ स्वर्ण और चीनी ताइपे ने 1126 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। हीना ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की लेकिन 217.2 अंक के साथ कांस्य पदक ही जीत सकी। जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में अनमोल 577 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। गौरव ने 569 अंक से चौथा जबकि अभिषेक ने 557 अंक के साथ 8वां स्थान हासिल किया। तीनों फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे और टीम को 1703 अंक के साथ टीम रजत पदक दिलाया। चीन ने 1716 अंक के साथ स्वर्ण और चीनी ताइपे ने 1648 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। फाइनल में गौरव ने शानदार शुरुआत की लेकिन चीन के जियायु वू और सिहाओ टैंग ने उन्हें पछाड़ते हुए 241.1 और 237.9 अंक के साथ क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। अनमोल अंतत: 217.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।

 

Related Articles

Back to top button