जीतू राय ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड
इंचियोन। भारत ने 17वें एशियाई खेलों के पहले दिन दो पदक अपने नाम किए। भारत के निशानेबाज जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पहला गोल्ड हासिल किया। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में श्वेता चौधरी ने कांस्य पर निशाना जमाया। हाल में विश्व चैम्पियनशिप की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले लखनऊ के निशानेबाज जीतू ने कुछ महीने पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। सेना की गोरखा रेजीमेंट में काम करने वाले जीतू स्पर्धा में शुरुआत से ही लय में दिखे लेकिन उनके साथी निशानेबाज ओंकार सिंह क्वालीफाइंग की बाधा को पार करने में विफल रहे। फाइनल में जीतू को वियतनाम के एनगुएन होंग फुओंग और चीन के वांग झिवेई ने कड़ी टक्कर दी लेकिन इन दोनों को क्रमश: रजत और कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा। जीतू ने 186.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि फुओंग ने 183.4 अंक जुटाए। झिवेई ने 165.6 अंक हासिल किए। भारत का निशानेबाजी में यह दूसरा पदक है। एजेंसी