स्पोर्ट्स

जीत के बाद टीम इंडिया को मिल रही खूब बधाइयां


मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रनों से हराते हुए टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय टीम के जीतने पर सचिन तेंडुलकर से लेकर बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन तक ने बधाई दी है। सचिन तेंडुलकर ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा- टीम इंडिया द्वारा 2-1 की बढ़त लेने की अविश्वसनीय कोशिश। खासकर जसप्रीत बुमराह की, जिन्होंने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह खेल के सभी प्रारूपों में मजबूती से आगे बढ़े हैं। निश्चित रूप से यह सर्वश्रेष्ठ में से एक है। वीवीएस लक्ष्मण ने 1981 की जीत को याद करते हुए लिखा- 37 साल, 10 महीने पहले जब भारत ने एमसीजी में टेस्ट जीता था, तब दोनों पक्षों में से कोई भी खिलाड़ी पैदा नहीं हुआ था। यह जीत लंबे समय तक के लिए याद की जाएगी। टीम इंडिया के लिए साल 2018 का एक आदर्श अंत है। प्रत्येक खिलाड़ी इस जीत में अपने योगदान पर गर्व कर सकता है। पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया की यादगार जीत। इस बड़ी जीत के साथ ही हमारे पास सिडनी में इतिहास रचने का मौका है।

टीम के प्रत्येक सदस्य को और हमारे घरेलू क्रिकेट को बधाई, जहां हमारे क्रिकेटर अपने क्रिकेट कौशल को तराशते हैं। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा- टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली आप सभी बहुत अच्छा खेले.. आप सभी पर गर्व है। अब इसे 3-1 करो… टीम इंडिया बधाइयां। बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अनोखे अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने एक कविता लिखी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और ऋषभ पंत की नोक-झोंक का जिक्र भी किया। कप्तान विराट ने लिखा- क्या जीत है!! इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है। अब सिडनी की बारी है। जय हिंद। जीत के बाद इस मैच को टेस्ट क्रिकेट की असली सुंदरता बताते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने सभी चाहने वालों को शुक्रिया कहा।

Related Articles

Back to top button