टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

जीत के बाद साइना नेहवाल ने कहा-देश मे प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं

लखनऊ। देश में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बाद भी कई और खिलाड़ी है जो विश्व खेल पटल पर भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। यह बात ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स में मैच में जीत के बाद कही। साइना का आज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी मेंचल रहे इस टूर्नामेंट में जलवा भी देखने को मिला जब मैच के दौरान गो साइना, साइना वी लव यू साइना कम आन के नारे गेम के दौरान लगाते रहे। साइना ने भी दर्शको ने निराश नहीं किया और बेहद आसानी से जीत हासिल करते हुए अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

ओलंपिक कांस्य विजेता ने कहा-देश मे प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं

वैसे भले ही इस चैंपियनशिप से भले ही पीवी सिंधु और श्रीकांत ने भले ही किनारा कर लिया हो लेकिन साइना नेहवाल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। साइना ने कहा कि हर खिलाड़ी का अपना स्तर होता है।
वहीं पीवी सिंधु और साइना के खेल की तुलना करने पर सायना ने तुरंत जवाब दिया कि दोनों खिलाडिय़ों का अपना गेम है और समय-समय पर वह गेम को चेंज करती रहती है। वैसे बैडमिंटन में पीवी सिंधु के उदय के बाद से ही यह बहस आम हो गई है कि कौन खिलाड़ी बेहतर है लेकिन सच्चाई यही है कि जब भी साइना का मुकाबला सिंधु से हुआ है तब से साइना ने कई मौकों पर सिंधु को चारों-खाने चित किया है। वैसे हाल के दिनों में साइना कई टूर्नामेंट में जल्दी हार गई लेकिन साइना ने अब भी हार नहीं मानी है।

बोली साइना-सिंधु दोनों का अपना गेम, तुलना आसान नहीं

वर्तमान में चोटों से जूझने के साथ वापसी की जद्दोजहद कर रही साइना ने कहा कि सिंधु के हटने की बात है तो ये उनका अपना फैसला है। उन्होंने कहा कि बड़े लेवल पर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है। हर खिलाड़ी का एक दौर होता है। जहां तक मेरी और सिंधु की बात है तो भारत बैडमिंटन अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि हर खिलाड़ी के करियर के लिए फिटनेस अहम किरदार निभाता है लेकिन उनके करियर में खराब फिटनेस ने उनका खेल बिगाड़ा है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को फिट रखने लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होती है।

साइना को जीत से साल का अंत करने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि वह बुरे दौर से निकालने के लिए पूरा जोर लगा रही है और मोदी बैडमिंटन में अच्छा प्रदर्शन के लिए जोर लगा रही हे। साइना को उम्मीद है साल का अंत वह जीत से करेंगी। सायना ने पहले दौर में केट फू क्यून को केवल 30 मिनट में हराया। उन्होंने कहा कि भले ही यह मैच जीत लिया लेकिन आगे कड़ी चुनौती है।

साइना ने कहा कि हर खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहता है और खिताब जीतना चाहता है। साइना-सिंधु के बीच मुकाबले का हर भारतीय दर्शक को इंतजार रहता है । इस पर वह बोली कि साइना-सिंधु के अलावा बहुत से खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपने खेल से सबको प्रभावित कर रहे है। उन्होंने कहा कि यहां दुनिया भर के कई उम्दा शटलर हिस्सा ले रहे हैं ऐसे में किसी के लिए भी राहें आसान नहीं है।

Related Articles

Back to top button