जीन से जुड़ा है सहनशक्ति मामला
न्यूयार्क। अक्सर यह देखा जाता है कि अलग-अलग लोगों में दर्द सहने की क्षमता अलग-अलग होती है। वैज्ञानिकों ने इसका कारण पता लगाने के लिए चार विशेष जीन की खोज की है जो सहनशक्ति का स्तर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी के सदस्य टोबोर ओनोजिघोफिया ने कहा ‘‘यह अध्ययन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दर्द की प्रकृति को समझने का उपाय सुझाता है कि आखिर क्यों कुछ लोग दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा दर्द सह सकते हैं।’’ चिकित्सकों के लिए यह बेहद मददगार होगा कि मरीज के उपचार के दौरान वे चार विशेष जीन की उपलब्धता के आधार पर दर्द का अनुमान लगा सकेंगे और उसके अनुरूप उपचार करे सकेंगे। शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाने के लिए 2 721 लोगों में चार विशेष जीन सीओएमटी डीआरडी2 उीआरडी1 और ओपीआरके1 की खोज की। उन्होंने पाया कि नौ प्रतिशत प्रतिभागियों को बहुत कम दर्द हुआ 46 प्रतिशत को मध्यम और 45 प्रतिशत प्रतिभगियों में दर्द की प्रकृति का स्तर काफी ऊंचा था। ओनोजिघोफिया ने कहा ‘‘दर्द का स्तर तय करने वाले जीन की खोज नई चिकित्सा विधियों में चिकित्सक को अपने मरीज के दर्द की प्रकृति को ठीक-ठीक समझ पाने में बेहद मददगार साबित हो सकती है।’’