राज्य

जीपीएस नहीं लगाने वाली बसों पर कार्रवाई आज से

कलेक्टर के आदेश पर आरटीओ करेगा कार्रवाई

भोपाल (एजेंसी)। आज 1 अप्रैल से स्कूल बसों पर जीपीएस सिस्टम नहीं लगाने पर बस संचालकें के ख्लाफ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) कार्रवाई करेगा। कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ कार्रवाई करेगा। 2017-18 वित्तीय वर्ष में चलाए जाने वाले चैकिंग अभियान के दौरान भी जीपीएस सिस्टम जांचे जाएंगे। जीपीएस से मोबाइल ऐप के माध्यम से संबंधित स्कूल बस की करंट लोकेशन पता चल जाती है। आरटीआई गिरिजेश वर्मा ने बताया कि स्कूल बसों में जीपीएस लगाने संबंधी जिला प्रशासन सेटअप तैयार कर रहा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जीपीएस लगाने की सख्ती करेंगे।

जिन बसों पर जीपीएस लगे नहीं मिलेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमर्शियल वाहन चालक बाजारों से भी स्पीड गवर्नर लगवा सकेंगे। डीलरों को परिवहन विभाग से ट्रेड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे 1 अप्रैल से स्पीड गवर्नर लगवाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ेगी। आरटीओ ऐसे स्पीड गवर्नर को ही मान्य करेगा, जो मैनेजमेंट इंर्फोमेशन स्टम(एमआईएस) में पास होंगे। इससे वाहन चालकों को स्पीड गर्वनर लगवाने के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आरटीओ सुनील राय सक्सेना ने बताया कि अब ट्रेड को खत्म कर दिया है। राजस्व लक्ष्य भी पूरा करा लिया है, अब एक अप्रैल से स्पीड गवर्नर नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button