जीरे का पानी पीने से होते हैं अनेको लाभ जान कर रह जाएंगे दंग
![जीरे का पानी पीने से होते हैं अनेको लाभ जान कर रह जाएंगे दंग](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/153114255154289_P.jpg)
भारतीय मसालों में जीरा एक एसी चीज है जो अपको स्वस्थ रखने में मद्द करती है । जीरा में कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा कम होता है और प्रेग्नेंसी के बाद इसे पीने से कई फायदे होते हैं। जीरा पानी से रक्त संचार ठीक होता है।
दिल की बिमारियों को रखता है दूर
तो बॉडी कॉलेस्ट्रॉल और बीपी कंट्रोल करता है। इससे दिल की बीमारी का खतरा कम होता है। शरीर में ग्लूकोज का स्तर ठीक रहता है, डायबिटीज का खतरा भी कम होता है।
प्रेग्नेंसी में भी है लाभदायक
डिलीवरी के बाद जीरे वाला पानी वजन घटाने में मददगार होता है। कहते हैं प्रेग्नेंसी के बाद जीरा पानी पीने से जिन मांओं को दूध न बनने की समस्या होती है, वह खत्म हो जाती है। जीरा वाला पानी पीने से दूध बनने लगता है।
ब्लड फलो ठीक करता है
जीरा पानी से रक्त संचार ठीक होता है। शरीर में समान रूप से रक्त का संचार होता है, जिससे मांसपेशियों के विकास में भी मदद मिलती है। मांसपेशियों में लगी चोट भी इससे ठीक होती है। जीरा पानी पीने से मेटाबोलिज्म ठीक होता है। इसकी वजह से वजन नहीं बढ़ता।