मनोरंजन
जीरो का Trailer : शाहरुख की फिल्म का मेरठ से ये है खास कनेक्शन
![जीरो का Trailer : शाहरुख की फिल्म का मेरठ से ये है खास कनेक्शन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/srk-zro.jpg)
फिल्म जीरो का ट्रेलर शाहरुख के बर्थडे पर 2 नवंबर को मुंबई में रिलीज किया जा रहा है. आईमैक्स वडाला में दोपहर 3 बजे से ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम शुरू होगा. ये वही जगह है जहां पिछले दिनों आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म “ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान” का ट्रेलर लॉन्च किया गया था.
जीरो का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट होगा. यहां मेरठ की तर्ज पर पूरा सेट तैयार किया गया है. इस फिल्म का मेरठ से खास कनेक्शन है. फिल्म में डायरेक्टर आनंद एल. राय बता चुके हैं कि फिल्म का नायक (बुउआ सिंह) अपने जीवन में अधूरा है और वे अपने इस अधूरेपन से दूसरे को पूरा करने की कोशिश करता है. इसी दौरान वह अपने छोटे से शहर मेरठ से न्यूयॉर्क तक की यात्रा करता है.