जीवन मंत्रः नए काम से पहले इनमें से आप सोचते हैं काैनसी बात?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/fingers-1448259246.jpg)
दो भाई थे। एक ही घर में पले-बढ़े लेकिन दोनों के स्वभाव में बड़ा अंतर यह था कि बड़ा भाई हर चीज के खराब पहलू देखता और जल्दी ही निराश हो जाता। वहीं छोटा भाई खराब से खराब स्थिति में भी सकारात्मक रहता और उम्मीद का साथ नहीं छोड़ता था।
एक बार उनके पिता के दोस्त आए तो पिता ने उनसे दोनों बेटों को नौकरी पर रखने के लिए कहा। वह बोले- वैकेंसी तो एक ही है। मैं ज्यादा योग्य लड़के को रख लूंगा।
अब उन्होंने बारी-बारी से दोनों भाइयों को बुलाया और कहा- मैं अपना प्रोडक्ट एक एेसे क्षेत्र में लॉन्च कर रहा हूं, जहां के लोगों ने इसके बारे में सुना तक नहीं है। क्या मैं सही हूं?
बड़े भाई ने कहा- नहीं, यह पूंजी की बर्बादी होगी।
छोटे ने कहा- वे इसके बारे में नहीं जानते, तब तो आपके सामने संभावनाएं अपार हैं।
उन्होंने छोटे भाई को रख लिया और कहा- जीवन में तरक्की के लिए सोच की सबसे अहम भूमिका है।
मंत्र: सोच जीवन की दिशा तय करेगी। इसलिए हमेशा सकारात्मक साेचें। चुनौतियाें में कष्टों के साथ संभावनाएं भी होती हैं।