अन्तर्राष्ट्रीय

जीसस क्राइस्‍ट की तरह ISIS ने भारतीय पादरी थॉमस को लटकाया सूली पर

एजेन्सी/  isis-indian-priest-yemen-28-1459164019सना। यमन से खबरें हैं कि आईएसआईएस ने भारत के केरल के पादरी रेवरएंड थॉमस उझुहनल्‍ली को गुड फ्राइडे के मौके पर सूली पर लटका दिया है। एक अमेरिकी वेबसाइट की ओर से इस रविवार को इस बारे में जानकारी दी गई। हालांकि अभी तक फादर थॉमस के परिवारवालों और भारत सरकार की ओर से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है। थॉमस एक कैथोलिक पादरी थे और वह यमन में मदर टेरेसा मिशनरीज के चैरिटी के लिए काम करते थे।

इसी माह यमन में स्थित एक ओल्‍ड एज होम से उनका अपहरण कर लिया गया था। वाशिंगटन टाइम्‍स की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पादरी थॉमस को ठीक उसी अंदाज में आईएसआईएस ने सूली पर लटकाया था जिस तरह से जीसस क्राइस्‍ट को सूली पर लटकाया गया था। वाशिंगटन टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक विएना में ईस्‍टर मास के दौरान इस घटना की पुष्टि की गई है। आईएसआईएस के फादर थॉमस को इस तरह से सूली पर लटकाने की जानकारी सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका स्थित एक धार्मिक संगठन की ओर से फेसबुक पेज पर दी गई थी। इस पोस्‍ट में लिखा था कि फादर टॉम जिनका अपहरण यमन स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के ओल्‍ड एज होम से कर लिया गया था, उन्‍हें भयंकर यातना दी जा रही है। इस पोस्‍ट में लिखा था कि गुड फ्राइडे के मौके पर उन्‍हें सूली पर चढ़ा दिया जाएगा। इस पोस्‍ट में फादर टॉम के लिए प्रार्थना करने की अपील की गई थी।

Related Articles

Back to top button