अन्तर्राष्ट्रीय
जुडवां बच्चों की मां बनेगी सेल्डाना

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’से मशहूर हुईं अभिनेत्री जॉय सेल्डाना कथित तौर पर जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। सेल्डाना ने मार्को पेरेगो से शादी की है। जुड़वा बच्चों की खबर से दोनों काफी खुश हैं। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक 36 वर्षीया सेल्डाना तीन महीने की गर्भवती हैं। एक सूत्र ने बताया कि वह काफी खुश हैं। साल 2०12 में सेल्डाना ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनके दो से लेकर पांच बच्चे हों और उनकी यह इच्छा पूरी होती दिख रही है। सेल्डाना औ पेरेगो ने 2०13 में शादी की थी। उनके परिवार के लिए यह दोगुनी खुशी मनाने का समय होगा क्योंकि सेल्डाना की बहन मेरील भी मां बनने वाली हैं।