![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/syrup_2016923_151623_23_09_2016.jpg)
वडोदरा। वडोदरा के बाहरी इलाके पर स्थित बपोद में रहने वाली सात साल की बच्ची के माता-पिता ने गुरुवार को डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस डॉक्टर ने जानवरों की दवा उसे प्रिस्क्राइब कर दी।
विभा चंदवानी को उल्टियां होने लगी लेकिन समय पर इलाज मिलने से वह ठीक हो गई।
पुलिस ने बताया ‘ 14 सितंबर को विभा की मां उसे वाघोदिया रोड पर जूं के इलाज के लिए डॉ. जगदीश शाह के क्लिनिक गई। शाह ने बच्ची की जांच की और उसे PIPZET H सिरप दिया जो कि उनके क्िलनिक में था। उन्होंने एक लोशन भी सिर पर लगाने के लिए प्रिस्क्राइब किया।’
बच्ची ने उस रात वह सिरप पिया लेकिन उसे कुछ देर बार उल्टी हो गई। अगले दिन उसके पिता जितेंद्र चंदवानी ने सिरप की बॉटल देखी और नोटिस उस पर लिखी वॉर्निंग पढ़ी ‘केवल जानवरों के लिए’। वह उसे तुरंत ही दूसरे डॉक्टर के पास ले गए।
पुलिस गुरुवार को क्लिनिक पहुंची और डॉक्टर से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक ‘डॉ. शाह ने माना कि सिरप उन्होंने दिया है लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह नहीं पता था कि यह केवल जानवरों के उपयोग के लिए है। हमने क्लिनिक से दो अन्य बोतले जब्त की।’
मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने के कारण डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।