व्यापार

जूक ने लांच किया नया ब्ल्यूटूथ स्पीकर

नई दिल्ली, (ईएमएस)। भारत में फ्रांसिसी कंपनी जूक ने सोमवार को ‘जेबी-रॉकर बूमबॉक्स’ ब्ल्यूटूथ स्पीकार लांच किया, जो एलसीडी डिस्प्ले और ऑन-डिवाइस-बटन कंट्रोल्स से लैस है। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है तथा जूक जेबी-रॉकर बूमबॉक्स एक्सक्लूसिव रूप से स्नैपडील के पास सोमवार से उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, यह स्पीकर 25 वॉट आरएमएस की शक्ति पैदा करता है तथा इसके साथ दो पैसिव बॉस रेडियेटर है। इसमें 4,400 एमएएच की बिल्ट इन बैटरी है, जो 10 घंटे का प्लेबैक समय मुहैया कराता है। जूक जेबी-रॉकर बूमबॉक्स में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी है जो 128 जीबी तक की मेमोरी तक को सपोर्ट करता है।

Related Articles

Back to top button