टॉप न्यूज़दिल्लीब्रेकिंग

जूट की बोरियों में मिली 650 करोड़ की हेरोइन

नई दिल्ली : राजधानी पुलिस की स्पेशल सेल ने 130 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 130 किलोग्राम भिगोये और सूखे अफगान हेरोइन को नवी मुंबई में एक कंटेनर से जब्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा ने कहा, चल रहे सर्च ऑपरेशन में कुल वसूली अभी 330 किलोग्राम से अधिक है, जिसका मूल्य लगभग 1,320 करोड़ रुपये है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रैकेट का सरगना दिल्ली का रहने वाला है। इसके अलावा उसके साथ कंधार का अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुआ है। अफगानिस्तान के हेरात में उगाई गई इस खेप को समुद्री मार्ग से ईरान से मुंबई लाया गया था।

इससे पहले ड्रग्स पर चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 200 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। गौरलतब है कि इससे पहले 19 जुलाई को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देशभर और विदेश में नशे के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। इसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में चल रही हेरोइन की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जिसका कनेक्शन तालिबान तक से बताया जा रहा है। अब तक 1320 करोड़ कीमत की 330 किलो हेरोइन बरामद हो चुकी है और कुल 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिसमें 5 अफगानी नागरिक हैं। बरामद हुई पूरी हेरोइन अफगानिस्तान से भारत लायी गई है। शक है कि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई है जो नार्को टेररिज्म के जरिये फण्ड इकट्ठा करवा रही है।

Related Articles

Back to top button