मनोरंजन

जूता चुराई की रश्म के लिए करोड़ो रुपये लेंगी परिणीति चोपड़ा

मुम्बई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी जोधपुर के उम्मेद पैलेस में होगी, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। प्रियंका-निक की शादी को लेकर प्रसंशकों के साथ-साथ उनकी की परिणीति चोपड़ा भी काफी उत्साहित है। हाल ही में एक इंटरव्यू में परिणीति ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह जूता चुराई की रस्म में अपने जीजू निक से कितने रुपए लेने वाली है। परिणिती चोपड़ा ने कहा कि वो जूता चुराई में निक से भारी-भरकम रकम मांगने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तो परिणीति ने निक से 5 मिलियन डॉलर यानि लगभत 37 करोड़ रुपए की डिमांड की है। इतनी बड़ी रकम की डील पर दोनों में बातचीत चल रही है। परिणिती ने बताया कि मैंने जब निक को 5 मिलियन डॉलर की बात कही, तो उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें 10 डॉलर दूंगा। ऐसे में अभी कोई भी डील फाइनल होना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं उनसे बहुत पैसे लेने वाली हूं, ये बात पक्की है। उन्होंने कहा कि जो प्राइज मैंने बोला वो मुश्किल लग रहा है। मगर मैं ज्यादा से ज्यादा पैसे लेने की कोशिश करूंगी। मैं निक की अच्छी साली बनना चाहती हूं। प्रियंका-निक की शादी काफी धूमधाम से होगी और इसमें करीब 200 मेहमानों के आने की उम्मीद हैं। शादी की रस्‍में 30 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर चलेंगी। देखना होगा कि परिणिती और निक के बीच जूता चुराई पर मिलने वाली रकम की डील कितने करोड़ रुपए पर फाइनल होती हैं।

Related Articles

Back to top button