उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप लखनऊ में आज से शुरू होगा
स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में गुरुवार को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप शुरू होते ही राजधानी खेल की दुनिया में चमक उठेगा। यही नहीं,बुधवार को आंध्र प्रदेश व हैदराबाद के बीच रणजी मुकाबला शुरू होते ही शहीद पथ के किनारे बना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी देश के घरेलू क्रिकेट के पटल पर दर्ज हो गया।
ग्यारह दिन चलेगा
यह पहला मौका है जब यूपी में किसी खेल का वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अर्जेटीना, न्यूजीलैण्ड, नीदरलैण्ड और मेजबान भारत जैसी टीमें 11 दिनों तक एक-दूसरे से टकराएंगी। उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक शाम सात बजे करेंगे। यूपी में होने वाले किसी खेल आयोजन का पहली बार 128 देशों में सजीव प्रसारण होगा।