स्पोर्ट्स

जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 5-3 से पटका

india_beat_england_junior_hocky_world_cup_10_12_2016शनिवार को खेले गए जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में मेजबान इंडिया ने अपना विजयी क्रम बरकरार रखते हुए इंग्लैंड को धूल चटाई।

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए पूल-डी के मैच में इंग्लैंड को भारत से 3-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ये भारतीय टीम की इस विश्व चैंपियनशिप में लगातार दूसरी जीत थी।

भारत के लिए परविंदर सिंह, अरमान कुरैशी, हरमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और वरुण कुमार ने गोल किए। इस जीत के बाद भारत अपने पूल में छह अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।

आपको बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0 से मात दी थी, वहीं इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4-2 से मात दी थी।

मैच का पहला गोल इंग्लैंड ने किया। 10वें मिनट में जैक ली ने भारतीय रक्षापंक्ति को चकमा देते हुए शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया।

भारत का खाता मैच के 24वें मिनट में खुला जब उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन वरुण कुमार का शॉट चूक गया. लेकिन आखिरकार परविंदर सिंह ने गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा कर भारत को बराबरी पर ला दिया।

पहले हाफ के अंतिम मिनट में परविंदर ने अरमान को गेंद पास की जिसे गोलपोस्ट के सामने खड़े अरमान ने सिर्फ दिशा देते हुए गोलपोस्ट में डाला।

इस तरह भारत हाफ टाइम तक 2-1 से आगे था। दूसरे हाफ के शुरुआत में ही भारत के हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर से अपनी टीम के लिए गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।

अब अक्रामक हो चुकी भारतीय टीम ने मैच के 46वें मिनट में सिमरनजीत के सहारे स्कोर को 4-1 कर दिया।मेजबानों को 60वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला. इसे गोल में बदल कर वरुण कुमार ने इस मैच में अपना खाता खोला।

तमाम प्रयासों के बाद इंग्लैंड आखिरकार 63वें मिनट में अपना दूसरा गोल करने में सफल रहा। उसके लिए यह गोल विल कालनन ने किया। इसके चार मिनट बाद ही उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला, एडवर्ड ने इसे गोल में बदल कर उसके लिए तीसरा गोल किया, लेकिन ये दोनों गोल सिर्फ जीत के अंतर को कम कर पाए।

 

Related Articles

Back to top button