
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : जेएनयू में हुए ‘देशद्रोह’ के मसले पर दुख जताते हुए दिग्गज भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की है। भारत को ओलंपिक में मेडल दिलाने वाले दत्त ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू पर हुए कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- किन लोगों के लिए सेना के जवान जान की बाजी लगा रहे हैं और किन लोगों के गर्व के लिए खिलाड़ी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं।