फीचर्डराष्ट्रीय

जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी के चार वीडियो पर लगी सच्चाई की मुहर

jnu_146344936950_650x425_051716072435जेएनयू में 9 फरवरी के दिन हुए देश विरोधी नारेबाजी के चार वीडियो पर सच्चाई की मुहर लग गई है. गांधीनगर की फॉरेंसिक लैब ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई अपनी अंतिम रिपोर्ट में चारों वीडियो को सही माना है.

सुरक्षाकर्मियों और छात्रों से मिली क्लिप्स
सूत्रों के मुताबिक नारेबाजी की वीडियो क्लिप्स जेएनयू के सुरक्षाकर्मियों और छात्रों से मिली थीं, जिन्हें मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो क्लिप्स में दिख रहे लोगों में से, जिनकी पहचान साबित हो रही है, उन्हें पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है.

तीन वीडियो क्लिप्स को बताया गया था फर्जी
इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा हैदराबाद के ट्रुथ लैब को भेजे गए सात वीडियो क्लिप्स में से तीन के साथ छेड़-छाड़ की बात सामने आई थी.

 

Related Articles

Back to top button