जेटली की राहत से शेयर बाजार आहत?
नई दिल्ली :भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाने की बहुत ही बड़ी घोषणा की है, इस घोषणा के बाद ओएनजीसी के शेयर 9.98 फीसदी टूटे, बीपीसीएल के शेयरों में 18.88 फीसदी भी गिरे हैं|वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को गिरते रुपये और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी , इस दौरान उन्होंने एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया|उनके इस ऐलान के बाद तेल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है| इससे पहले ही लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहा बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है|वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद निफ्टी-50 पर ओएनजीसी के शेयर 9.98 फीसदी टूटे, बीपीसीएल के शेयरों में 18.88 फीसदी गिरे हैं|आईओसीएल के शेयर 9.98 फीसदी टूटे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में दिखी है. कंपनी के शेयर 22.44 फीसदी गिरे हैं|तेल कंपनियों के शेयरों में आई इस गिरावट के चलते सेंसेक्स 806.47 अंक टूटकर इतने पे बंद हुआ है|इस गिरावट के साथ यह 35,169.16 के स्तर पर बंद हुआ|निफ्टी की बात करें तो इसमें भी भारी गिरावट है|निफ्टी-50 309 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10,548.40 के स्तर पर बंद हुआ है|बता दें कि यह गुरुवार शेयर बाजार के लिए कुछ बेहतर साबित नहीं हुआ है,गुरुवार को बाजार में शुरुआत से ही गिरावट थी,कारोबार के दौरान सेंसेक्स 850 अंक तक नीचे आया. हालांकि बीच में बाजार में गिरावट कम हुई|लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली की एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने की घोषणा और इसका भार तेल कंपनियों पर भी डाले जाने के बाद तेल कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए और बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ|