दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के पांच नेताओं के खिलाफ पटियाला हाउस अदालत में आपराधिक मानहानि का मुकदमा आज दर्ज कराया। इससे पहले जेटली ने सुबह में दिल्ली उच्च न्यायालय में दस करोड़ रुपए की मानहानि का दीवानी मुकदमा दर्ज किया था। पटियाला हाउस अदालत ने उनका मामला स्वीकार करते हुए उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए पांच जनवरी की तारीख मुकर्रर की। जेटली के साथ संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्री अदालत पहुंचे थे। जेटली ने केजरीवाल के अलावा कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि इन नेताओं ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।