दिल्ली

जेटली ने नहीं बोलने दिया मनमोहन सिंह को

img_20161124113212

नईदिल्ली: नोटबंदी पर संसद में हंगामा जारी है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रहा है। गुरुवार को भी संसद का माहौल गर्म रहा।

राज्यसभा में बहस उस वक्त बढ़ गई तब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मनमोहन सिंह को बोलने से रोक दिया। अरुण का आरोप था कि मनमोहन सिंह बिना नोटिस के ही बोलने लगे। इसके बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। जेटली के इस कदम से विपक्ष भड़क गया और हंगामा करने लगा। 
Image result for राज्यस ाा
 इससे पहले  नोटबंदी को लेकर विपक्ष को मनाने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन विपक्ष इसमें शामिल नहीं हुआ। विपक्ष के नेता संसद में अलग से बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहेंगे।
वहीं विपक्ष ने 28 नवंबर तक सरकार से बात करने से इनकार कर दिया है. विपक्ष लगातार नोटबंदी पर सदन में पीएम के बयान देने की मांग कर रहा था. बुधवार को प्रधानमंत्री लोकसभा में आए भी, लेकिन कुछ बोले नहीं थे।
मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में पीएमओ से सवाल पूछने का दिन है। वहीं राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और अनंत कुमार विपक्ष से बातचीत कर कोई हल निकालने में जुटे हैं। सदन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए बुधवार को लोकसभा में स्पीकर, सरकार और विपक्षी पार्टियों की दो बैठकें हुईं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
 

Related Articles

Back to top button