काठमांडू। देश की निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर अपनी उड़ान बढ़ा दी है। कंपनी ने इस मार्ग पर तीसरी दैनिक उड़ान शुरू कर दी है। इस आशय की घोषणा कंपनी की ओर से शुक्रवार को की गई है। कंपनी अब शुक्रवार से काठमांडू-दिल्ली के बीच तीन दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है। इसके अलावा दो दैनिक उड़ानें काठमांडू-मुंबई मार्ग पर संचालित कर रही है। काठमांडू जेट एयरवेज के लिए महत्वपूर्ण बाजार हो गया है क्योंकि खाड़ी व अन्य देशों को जाने वाले प्रवासी श्रमिक अपने गंतव्य तक जाने के लिए इसे उड़ान बदलने के स्थल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। जेट एयरवेज के नेपाल में प्रबंधक समीर चाडा ने कहा ‘‘विदेश जाने वाले नेपाली श्रमिक हमारे लिए सबसे बड़े यात्री आधार हैं लेकिन कॉरपोरट्स पर्यटकों और अपने मित्रों व रिश्तेदारों से मिलने जाने वाले यात्रियों की भी संख्या बढ़ रही ।’’ उन्होंने कहा ‘‘काठमांडू से प्रतिदिन लगभग 9०० यात्री हमारी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। काठमांडू से प्रतिदिन पांच उड़ानें हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।’’
Back to top button