व्यापार

जेट एयरवेज ने ग्राहकों के लिए पेश किया ‘वीकेंड ऑफर’

jet airwaysनई दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने यात्रियों को लुभाने के लिए नया वीकेंड ऑफर पेश किया है। कंपनी ने बताया कि यह पैकेज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़नों दोनों के लिए है। इसके तहत 25 और 26 जुलाई को 15 सितंबर 2015 या उसके बाद की टिकट बुक कराई जा सकती है। ऑफर में कंपनी के 51 घरेलू और 22 अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर मूल किराये और ईंधन अधिभार पर 15 प्रतिशत छूट दी जायेगी। रियायत के अलावा यात्रियों को हर उडान के लिए 500 जेट प्रिविलेज माइल्स बोनस अंक भी दिये जायेंगे। कंपनी ने टिकट बुकिंग के 24 घंटे के अंदर टिकट बदलने या टिकट निरस्त करने पर जीरो पेनाल्टी का विकल्प भी दिया है।

Related Articles

Back to top button