जेट एयरवेज में आक्सीजन मास्क अचानक बाहर आये, विमान वापस लौटा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/jet-air3.jpg)
चेन्नई। चेन्नई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उड़ान को तब यहां वापस लौटना पड़ा जब रास्ते में विमान के भीतर यात्रियों की दो पंक्तियों में अचानक आक्सीजन मास्क बाहर निकल आये। विमान में 165 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सूत्रों ने बताया कि उड्डयन नियामक नागरिक उडडयन महानिदेशालय :डीजीसीए: ने सुबह होने वाली इस घटना की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान जेट एयरवेज उड़ान 9डब्ल्यू़़820 में अचानक आक्सीजन मास्क निकलने के कारणों का पता लगाया जाएगा। ऐसा रखरखाव में कोई खामी के कारण भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि विमान चेन्नई हवाई अडडे पर पूर्वाहन साढ़े 10 बजे वापस उतरने से पहले करीब 20 मिनट तक आसमान में रहा।
सूत्रों ने कहा, उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद यात्रियों की दो पंक्तियों में अचानक आक्सीजन मास्क छत से बाहर निकल आये। इसके कारण पायलट विमान को वापस चेन्नई मोड़ने के लिए बाध्य हुआ। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि अचानक आक्सीजन मास्क निकलने के कारण विमान अपनी यात्रा पूरी किये बिना ही वापस चेन्नई लौट आया। बयान में कहा गया है कि विमान को बदल दिया गया और विमान बाद में अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ।