जेडीयू का नारा, ‘टीका-टोपी साथ चलेगा तभी हमारा देश बचेगा’
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जनता दल युनाइटेड (JDU) ने एक नए नारे के साथ आगाज किया है. रविवार को बिहार के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जन्मदिन के मौके पर पटना के गांधी मैदान में जेडीयू के कार्यकर्ताओं की रैली हुई. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए साफ कर दिया कि इस बार भी राज्य में चुनाव विकास के नाम पर ही लड़ा जाएगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बिहार विधानपरिषद में जेडीयू के सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने ‘टीका-टोपी साथ चलेगा तभी हमारा देश बचेगा’ का नारा दिया. गुलाम रसूल बलियावी ने कहा, “सीएम ने अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है. एनडीए की सरकार में नीतीश जी ने कई अहम फैसले लिए. अब चाहे भागलपुर दंगे की दोबारा जांच हो या फिर मदरसों का वेतनमान.”
NRC पर जेडीयू और नीतीश कुमार के स्टैंड पर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा, “दूसरे राज्यों में भी एनआरसी लागू करने का प्रस्ताव पास हुआ है, उसका उतना महत्व नहीं है लेकिन बिहार में नीतीश कुमार ने ये प्रस्ताव पास करवाकर सबके मुंह पर ताला लगा दिया है.”