टॉप न्यूज़व्यापार

जेफ बेजोस ने बेरोजगार अमेरिकी लोगों की भूख मिटाने के लिए दान किए 730 करोड़

अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस ने बेरोजगार अमेरिकियों की भूख मिटाने के लिए बड़ा कदम उठा या है। उन्होंने इनकी मदद के लिए यूएस फूड बैंक में 10 करोड़ डॉलर दान करने की घोषणा की है। दरअसल, कोरोना वायरस की महामारी के कारण अमेरिका में बेरोजगारी में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस संदर्भ में बेजोस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि वह देश के फूड बैंक के उत्साही अधिकारियों की और भोजन के लिए उनपर भरोसा करने वालों की मदद करना चाहते हैं। इसके लिए वह फीडिंग अमेरिका को 10 करोड़ डॉलर देना चाहते हैं।

अमेरिका में कोरोना का कहर
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। इस वायरस से मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका इस वायरस के आगे घुटने टेक चुका है। यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में दो लाख 77 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में 24 घंटे में 1480 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिकित्सा उपकरणों के निर्यात के खिलाफ रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है। ट्रंप ने अमेरिकियों से मास्क लगाकर बाहर निकलने को कहा है। कोरोना से रोकथाम के लिए ट्रंप सरकार ने लोगों को सलाह दी है। बता दें कि वायरस से दुनियाभर में अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 11 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, दो लाख 28 हजार 405 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button